मेदिनीनगर. जिले में पीविटीजी के लिए 15 से 25 सितंबर तक विभिन्न पंचायत में विशेष शिविर लगाया जायेगा. शिविर के माध्यम से पीविटीजी के विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जायेगा. शिविर में जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र राशन कार्ड सहित राज्य सरकार व केंद्र सरकार की संचालित योजना का लाभ दिया जायेगा. जिला प्रशासन 15 सितंबर को विश्रामपुर प्रखंड के झांटिनाथ, हथगदवा, चैनपुर के बलहिया व निगारटोला, छतरपुर के करमा, तरीडीह, खेंद्रा खुर्द, खेंद्रा कला, अहरी, मुंशीगंज, हैदरनगर के सलैया टीकर, महुदंड, मनातू के दलदलीया, विश्रौन, दम, बैगाटोला, सदर मेदिनीनगर के पचहारा टोला, मोहम्मदगंज के कर्मी परहियाटोला, नावाबाजार के सींजो, कोरटा, बनौधा, नौडीहाबाजार के इगुनियतर, चौखड़ा, गिरा, पांडु के दासु परहिया, पांकी के परहिया टोला मुक्ता, पाटन के कुसमाही, होमिया, रामगढ़ के परहिया, लमती, चांदो मायापुर, चांदो व सतबरवा प्रखंड के रबदा में विशेष शिविर लगाया जायेगा. इसी तरह जिले के विभिन्न गांव जहां पीविटीजी के लोग रहते हैं, वैसे जगहों पर 16 से 25 सितंबर को विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

