पांडू. शुक्रवार को पांडू प्रखंड कार्यालय में पलामू एसडीओ सुलोचना मीना ने पेयजल विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में खराब पड़े सभी चापानल व जलमीनार को दुरुस्त कर अविलंब चालू कराने का निर्देश दिया गया. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इसे सुनिश्चित कर प्रखंड में लगे चापानल व जलमीनार से कोई व्यक्ति निजी कार्य में उपयोग न करें. क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर सक्रिय रहें और पेयजल समस्या हर हाल में दूर करें. समीक्षा बैठक में पांडू बीडीओ रणवीर कुमार द्वारा पेयजल समस्या को लेकर प्रतिवेदन दिया गया. जिसमें बताया गया कि चापानल की कुल संख्या 966 है, जिसमें 302 बंद और 664 चालू है. कंट्रोल रूम से शिकायत प्राप्त की. 95 चापानलों में से 13 को ठीक किया गया है. पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा निर्मित जलमीनार की संख्या 410, चालू 306, निर्माणाधीन 104, पुराना स्कीम के तहत छह चालू दो है. वहीं पंचायती राज द्वारा निर्मित जलमीनार की संख्या 95 है. जिसमें चालू 60, खराब पड़े 35 में 14 को मरम्मत करा दिया गया है. एसआर प्वाइंट की संख्या 72 एवं आरआरपी की संख्या 135 बतायी गयी. बैठक के बाद एसडीओ ने मदनपुर में स्थित खराब पड़ी जलमीनार का निरीक्षण किया. इस मौके पर बैठक में विश्रामपुर बीडीओ, उंटारी रोड बीडीओ के अलावा पेयजल स्वच्छता विभाग के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है