8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूली बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा संस्कार की शिक्षा भी जरूरी

स्कूली बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा संस्कार की शिक्षा भी जरूरी

प्रतिनिधि, पाटन प्रखंड के किशुनपुर चनेया बाजार स्थित ज्ञानदीप ज्योति पब्लिक स्कूल में गतिविधि प्रस्तुति दिवस व पेटीएम कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता स्कूल के निदेशक राजू मेहता व संचालन प्राचार्य सुजीत कुमार ने किया. कार्यक्रम में नर्सरी से वर्ग आठ के छात्रों ने अंग्रेजी, हिंदी, गणित व पर्यावरण अध्ययन विषयों में आकर्षक गतिविधियां प्रस्तुत किया. स्कूली बच्चों ने अंग्रेजी, हिंदी में कविता पाठ, रोल-प्ले, शो-एंड-टेल, चित्र-पठन व व्याकरण पर आधारित प्रस्तुत किया. गणित में संख्या खेल, आकृतियां, नेट, नकली बाजार में मुद्रा पहचान, सब्जी प्रिंट पैटर्न, पिज़्ज़ा घड़ी प्रस्तुत किया गया. साथ ही ईवीएस में मूत्र तंत्र, कंकाल व रीढ़ की हड्डी मॉडल, दंत स्वच्छता, पौधरोपण, पुनर्चक्रण समेत अन्य कई कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. अभिभावकों को एकेडमिक कैलेंडर, अंतिम कार्य दिवस व विभागीय प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी. निदेशक राजू मेहता ने कहा कि स्कूल में बच्चों को किताब का ज्ञान के अलावा व्यावहारिक ज्ञान, संस्कार, अनुशासन में रहने की भी शिक्षा दी जाती है. उन्होंने कहा कि अगले सत्र में 50 बच्चों का निःशुल्क एडमिशन लिया जायेगा. ताकि शिक्षा हर बच्चे तक सहज रूप से पहुंच प्राचार्य सुजीत कुमार मेहता ने अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा हमारा संकल्प है कि हर बच्चे को अनुशासित, सुरक्षित और प्रेरक वातावरण मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel