सतबरवा. प्रखंड इकाई पेंशनर समाज के द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया. जिसमें अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य सुधा कुमारी तथा पूर्व जिला परिषद सदस्य चिंता देवी के प्रतिनिधि सह भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह चेरो शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान पेंशनर समाज के दो वरिष्ठ सदस्य दामोदर मिश्र तथा रामदेव राम को फूल गुच्छा, शॉल तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सुधा कुमारी ने कहा के बुजुर्गों को सम्मान करना हम सबों को कर्तव्य बनता है यह हमारी सभ्यता संस्कृति से जुड़ी हुई. भाजपा नेता अवधेश सिंह चेरो ने कहा कि पेंशनर समाज मार्गदर्शक के रूप में होते हैं जो हम सबों को सही दिशा और अपने अनुभवों के आधार पर आगे बढ़ाने की राह बता सकते हैं. समाज को को पेंशनर समाज के सदस्यों से अनुभवों को लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास होता है कि पेंशनर समाज के कार्यक्रम में शामिल होकर उनके अनुभवों को अनुग्रहित किया जा सके. कार्यक्रम के अध्यक्ष का पेंशनर समाज के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार पाठक तथा संचालन उमेश कुमार पाठक रेनू के द्वारा किया गया. इस दौरान पेंशनर समाज के कई सदस्यों ने अपना अपना विचार व्यक्त किया. मौके पर हरिद्वार प्रसाद, राम लखन सिंह, रामदेव राम, सरयू यादव, नसीम उल, राजकुमार प्रसाद, राधा मांझी, शिवकुमार मांझी, दीनानाथ प्रसाद, दीपक पाठक, मनोहर राम समेत कई सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

