पड़वा. शनिवार को सावन पूर्णिमा के अवसर पर हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कठौतिया ओपन कास्ट कोल माइंस के डंप एरिया में पौधरोपण किया गया. इसकी शुरुआत माइंस एजेंट राजू सिंह ने पौधरोपण कर किया. मौके पर माइंस श्री सिंह ने कहा कि इस वर्ष 20 हजार से अधिक फलदार व इमारती पौधा लगाने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही माइंस एरिया के अंदर आने वाले गांवों में भी पौधरोपण किया जायेगा. उन्होंने कहा जिस गति से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है. आने वाला समय काफी भयावह हो सकता है. इसलिए आने वाले भविष्य के सुखमय जीवन के लिए सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनने की जरूरत है. पौधरोपण करना या वन बचना सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अधिक से अधिक पौधा लगाकर उसे अपने बच्चों की तरह देखभाल कर बड़ा करें इसके साथ ही सरकार द्वारा लगाये गये पौधों को भी बचाने के प्रति संवेदनशील बने. माइंस उन्होंने सभी अधिकारियों व कामगारों को अपने घरों में होने वाले उत्सवों को यादगार बनाने के लिए पौधा लगाकर उसे बचाने की अपील किया. मौके पर माइंस मैनेजर निशिकांत कुमार, सुरक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र सिंह, सीएसआर हेड शोभा रानी मोहंती, एपी सिंह, विशाल कश्यप, आरआर शुक्ला, संजय साहु, अखिलेश सिंह, अनील तिवारी, अरविंद सिंह, बीडी पांडेय, रविश कुमार, सुनील पाठक, बलजीत लाल सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

