मेदिनीनगर. जिले में प्रधानमंत्री शक्ति निर्माण योजना के तहत जिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक एसएमएस नहीं भेजेंगे उनका उस दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया है. इस संबंध में डीसी समीर एस ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र भेजा है. उन्होंने कहा है कि जिस विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा मध्यान्ह योजना से लाभान्वित छात्र छात्रों की संख्या का एसएमएस नहीं भेजते हैं. वैसे प्रधानाध्यापक द्वारा एसएोमएस नहीं किये जाने की तिथि को अनुपस्थित मानते हुए उस दिन का वेतन कटौती किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 25 अक्टूबर को जिला स्तरीय स्टेरिंग व मॉनिटरिंग कमेटी की समीक्षा में पाया गया था कि बार-बार निर्देश देने के बाद भी जिले के अधिकांश विद्यालयों द्वारा एसएमएस नहीं किया जा रहा है. उन्होंने निर्देश दिया है कि संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन में कटौती करेंगे. इसकी प्रतिलिपि कोषागार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रभारी लेखा पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान को भी भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

