12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेड़ गिरने से सगुना- बैरिया मुख्य मार्ग रहा जाम

प्रखंड में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है.

पाटन. प्रखंड में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सगुना- बैरिया मुख्य मार्ग पर हिसरा बरवाडीह के पास महुआ का एक बहुत बड़ा पेड़ धराशायी हो गया, जिससे मुख्य मार्ग पर करीब दो घंटे आवागमन बाधित रहा.सूचना मिलने के बाद पाटन थाना प्रभारी शशिशेखर पांडेय स्थल पर दलबल के साथ पहुंचे और जेसीबी से पेड़ को हटवाया. थाना प्रभारी श्री पांडेय की सक्रियता से आवागमन बहाल हुआ. इधर लगातार बारिश होने के कारण कई घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. थाना प्रभारी श्री पांडेय ने थाना क्षेत्र के कुड़वा, साकनपीढ़ी, दर्री नदी, सगुना, सिरमा, कारीहार समेत अन्य गांवों पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बारिश का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदी, नाला, आहर, तालाब का जल स्तर बढ़ गया है. इसलिए कोई भी व्यक्ति नदी नाला, आहर तालाब के करीब नहीं जाये और न ही किसी को जाने दें. साथ ही मवेशी को भी वैसे स्थान पर चराने के लिए नहीं ले जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel