15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवंबर से शुरू होगी अगले शैक्षणिक सत्र के लिए आरटीइ की प्रक्रिया

नवंबर से शुरू होगी अगले शैक्षणिक सत्र के लिए आरटीइ की प्रक्रिया

मेदिनीनगर ़ सोमवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित बैठक में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा हुई. इस दौरान डीसी समीरा एस ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों को कई निर्देश दिये. बैठक में डीसी ने विद्यालयों में पठन पाठन की स्थिति, विद्यार्थियों के बीच छात्रवृत्ति राशि, पोशाक, पाठ्य पुस्तक वितरण व विद्यालय में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी ली. समीक्षा के क्रम में डीसी ने कहा कि अक्सर यह शिकायत मिलती है कि बच्चों के बीच वितरण किये जाने वाले साइकिल को खुले में रखा गया है. उन्होंने इस मामले में डीइओ को सख्त निर्देश दिया कि खुले में कोई भी साइकिल ना रहे, इसका विशेष ध्यान रखें. विद्यार्थियों के बीच ससमय साइकिल वितरण करना सुनिश्चित करें. बैठक में डीइओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में शिक्षा विभाग द्वारा किये जाने वाले साइकिल वितरण के लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है. बच्चों की हाजिरी की समीक्षा की गयी बैठक में ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर शिक्षकों के उपस्थिति बनाने के कार्य की समीक्षा की गयी. इस दौरान डीसी ने पाया कि उंटारी रोड व तरहसी प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों के बहुत कम शिक्षकों द्वारा इ विद्यावाहिनी पोर्टल पर अटेंडेंस बनाया गया है. डीसी ने इसके कारणों की जानकारी ली. इसके अलावा बच्चों की हाजिरी की भी समीक्षा की गयी. डीसी ने इस मामले सुधार करने की ज़रूरत बताया. उन्होंने सभो बीपीओ व बीईईओ को हर हाल में बच्चों के अटेंडेंस में बढ़ोतरी लाने की दिशा में कार्य करने की बात कही. साथ ही सभी शिक्षकों को भी ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर अटेंडेंस बनाने का सख्त निर्देश दिया. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत जिले में किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी. डीसी ने पाया कि आरटीइ के तहत विद्यालयों में निर्धारित सीटों से काफी कम बच्चों का नामांकन हुआ है. कई विद्यालयों में सीटें अभी भी खाली रह गयी हैं. इस मामले में डीइओ ने बताया कि नामांकन के लिए पर्याप्त आवेदन नहीं होने के कारण सीटें खाली रह गयी है. डीसी ने इस विषय पर चिंता जाहिर किया. उन्होंने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र में इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. अगले शैक्षणिक सत्र में आरटीइ के तहत बच्चों के नामांकन के लिए नवंबर माह से ही प्रक्रिया कर दी जायेगी, ताकि सीटें खाली नहीं रह सके. उन्होंने डीएसइ को इस विषय का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने पर बल दिया. इस कार्य के लिए प्रखंड स्तर पर कार्यरत बीआरपी,सीआरपी व अन्य कर्मियों का सहयोग लेने का निर्देश दिया गया. बैठक में समग्र शिक्षा अभियान की गतिविधि, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन की अद्यतन स्थिति, विद्यालय में बच्चों के इनरोलमेंट,स्कूल सर्टिफिकेशन,डिजिटल शिक्षा, साइकिल वितरण,स्कूल किट, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में सीबीएसई के माध्यम से चयन, आइसीटी प्रोग्राम एवं स्मार्ट क्लास,किचन गार्डन, विद्यालयों में लाइब्रेरी की उपलब्धता व मध्याह्न भोजन से संबंधित कार्यों समीक्षा की गयी. डीसी ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी जावेद हुसैन, सहायक समाहर्ता हिमांशु लाल,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी,बीपीओ, वार्डन सहित कई कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel