Road Accident in Palamu| पाटन (पलामू), रामनरेश तिवारी : पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के कुंदरी-बैदाकला मुख्य मार्ग पर मंगलवार को कुंवरबांध के पास अनियंत्रित होकर कमांडर के पलटने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया. दुर्घटना से पहले कमांडर जीप ने बिजली के पोल में टक्कर भी मारी. इसके बाद सड़क किनारे पलट गया. दुर्घटना में कमांडर जीप पर सवार 70 वर्षीय मुसाफिर साव ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. चालक मृतक मुसाफिर साव का नाती है. मुसाफिर साव लातेहार जिले के मनिका थाना के बरवइया का रहने वाला था. रिश्तेदार के यहां एक समारोह में शामिल होने आया था.
लामीपतरा से नाती के साथ रिश्तेदार के यहां जा रहे थे बुजुर्ग
इसी क्रम में वह पंडवा थाना क्षेत्र के लामीपतरा से अपने नाती के साथ सिरमा रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने जा रहा था. कमांडर जीप जैसे ही कुंवरबांध पहुंची, अनियंत्रित हो गयी. एक बिजली के पोल में टक्कर मारने के बाद जीप पलट गयी. सूचना मिलने बाद पाटन थाना के अवर निरीक्षक आनंद राम घटनास्थल पर पहुंचे.

पुल पर जंप करने के बाद अनियंत्रित हुई कमांडर जीप
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया है. प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि चालक नशे में धुत था. कमांडर जीप ने दुर्घटना से पहले पुल पर जंप किया और अनियंत्रित हो गया. कमांडर जीप के पीछे एक ऑटो परीक्षार्थियों को लेकर कुंवरबांध परीक्षा केंद्र जा रहा था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पुल के पास बार-बार हो रही दुर्घटना की क्या है वजह?
पाटन पश्चिमी के जिला परिषद सदस्य जयशंकर सिंह कहते हैं कि बैदाकला से कुंदरी तक सड़क का निर्माण प्राक्कलन के मुताबिक नहीं हुआ है. पुल की ऊंचाई सड़क की तुलना में अधिक है. पुल के पास कोई भी गाड़ी जंप करती है. जंप करने के बाद यहां गाड़ी अनियंत्रित हो जाती है. फ्लैंक भी नहीं भरा गया है. इससे आये दिन यहां दुर्घटना होती रहती है. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में यह पांचवीं दुर्घटना है. इन 5 दुर्घटनाओं में 4 लोगों की जान जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें
महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी कार मांडू में दुर्घटनाग्रस्त, 2 महिला की मौत, कई गंभीर
गुमला में 2 बेटियों के सामने पिता की गला रेतकर हत्या, 9 साल की बच्ची ने बताया आंखोंदेखा हाल
18 फरवरी को सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर कहां मिलेगा, यहां चेक करें रेट
कौन हैं निरूप मोहंती? 70 साल की उम्र में मिलिट्री जेट उड़ाने का लाइसेंस हासिल करके रचा इतिहास