पाटन. प्रखंड के आरेदाना उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सहायक अध्यापक दिनेश दुबे ने की. संचालन चेतमा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद उपाध्याय ने किया. समारोह में सेवानिवृत प्रभारी प्रधानाध्यापक ब्रह्मदेव कुमार को भावभीनी विदाई दी गयी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी परमेश्वर साहू व लोइंगा के मुखिया रंजीत कुमार उर्फ गुड्डू यादव मौजूद थे. श्री साहु ने कहा कि सरकारी नौकरी में पदस्थापन के साथ ही सेवानिवृति निर्धारित हो जाता है. इससे सभी कर्मियों को गुजरना पड़ता है. मुखिया रंजीत कुमार ने कहा कि ब्रह्मदेव कुमार का कार्यकाल सराहनीय रहा. मौके पर शिक्षक संजय कुमार सिंह, राजेश कुमार, सुनील कुमार बैठा, रामसुंदर मोची, रूबी कुमारी, प्रेमकुमार चौधरी, उपेंद्र कुमार, राजेश कुमार, आशीष कुमार, चेतन लाल, आनंद दुबे, धर्मदेव दुबे, विनायक दुबे, अशोक तिवारी, प्रमोद ठाकुर, श्रवण कुमार, सुरेश चौधरी सहित कई शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

