मेदिनीनगर. समाहरणालय के सभागार में कृषि, गव्य, मत्स्य, उद्यान, सहकारिता, भू-संरक्षण एवं पशुपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीसी समीरा एस ने विभागवार कार्यों की समीक्षा की. कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान पाया गया कि सरकार की योजनाओं के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में कई प्रखंड कृषि पदाधिकारियों का प्रदर्शन असंतोषजनक है.डीसी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अगले आदेश तक वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया. डीसी ने कृषि विभाग से कृषक समूहों का गठन, बीज वितरण एवं किसान पाठशाला की प्रगति की जानकारी ली. उद्यान विभाग की समीक्षा के क्रम में उन्होंने बनाना फार्मिंग, वेजिटेबल फार्मिंग और फ्लॉवर फार्मिंग योजनाओं की स्थिति से अवगत हुई. डीसी ने कहा कि राशि लेने के बाद भी जो आपूर्तिकर्ता दुधारू गाय की आपूर्ति नहीं किये हैं, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

