मेदिनीनगर. झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले तैलिक साहू समाज के 50 अभ्यर्थियों को होटल राज रेजिडेंसी में सम्मान समारोह में आयोजित कर सम्मानित किया गया. इसका आयोजन तैलिक साहू समाज के पलामू प्रमंडलीय अध्यक्ष रामदास साहू के नेतृत्व में किया गया. मौके पर प्रमंडल अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि सफलता न केवल आपके कठिन परिश्रम का परिणाम है, बल्कि तैली साहू समाज के लिए भी गर्व की बात है. युवाओं को समाज और राज्य के विकास में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने अभ्यर्थियों को अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि शिक्षा और समर्पण से कोई भी लक्ष्य असंभव नही. सम्मानित अभ्यर्थियों में अजय साहू, राजेश साहू, मनोज कुमार, मीनाक्षी कुमारी, प्रमिला कुमारी, चांदनी कुमारी, रमेश कुमार व रूपेंद्र कुमार सहित कुल 50 सफल अभ्यर्थी शामिल थे. सभी को शॉल, स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने अभ्यर्थियों की मेहनत की सराहना की और समाज के अन्य युवाओं को शिक्षा और प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. मौके पर तैलिक साहू समाज के पलामू जिलाध्यक्ष ललन साहू, लातेहार जिला अध्यक्ष रंजीत साहू, समाजसेवी धर्मेंद्र गुप्ता, अजय साहू सहित अन्य वरिष्ठ सदस्य समारोह में मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

