मेदिनीनगर. बुधवार को परिसदन के सभागार में राष्ट्रीय जनता दल की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पार्टी के पलामू जिलाध्यक्ष धनंजय पासवान ने की. बैठक में राजद के सांगठनिक ढांचा को मजबूत बनाने के लिए कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. जिले में राष्ट्रीय जनता दल के संगठनात्मक चुनाव कराने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि सांगठनिक चुनाव के दौरान जिले के सभी प्रखंडों में अध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ मुर्तजा एवं सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभय कुमार पांडेय मौजूद थे. उनकी देखरेख में पार्टी के प्रखंड अध्यक्षों का चुनाव कराने के लिए प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी व सहायक प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी की घोषणा की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा मुर्तजा ने कहा कि सांगठनिक चुनाव का मुख्य उद्देश्य बूथ स्तर तक पार्टी को सशक्त बनाना है. जिलाध्यक्ष धनंजय पासवान ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता समर्पण भाव के साथ काम करते हैं. कार्यकर्ता ही संगठन के रीढ़ होते हैं और उनकी सक्रियता से ही संगठन मजबूत होता है. मौके पर सैयद शम्मी अहमद, साहिल साहनी, जयशंकर ठाकुर, अश्विनी पांडेय, गणेश प्रसाद, कामाख्या नारायण सिंह, विकास यादव, सिराजुद्दीन अंसारी, भास्कर शर्मा, अमीनुद्दीन अंसारी, मुन्ना यादव, जियाउद्दीन अंसारी, दीपक चंद्रवंशी, रणजीत पासवान, राजेंद्र यादव, बीरेंद्र दास, अर्जुन यादव, दामोदर कुमार, हरेलाल मेहता, संजय यादव सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है