12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ पूजा को लेकर पुलिस ने किया रुट चार्ट निर्धारित

छठ पूजा को लेकर पुलिस ने किया रुट चार्ट निर्धारित

मेदिनीनगर. छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा व सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पलामू पुलिस ने रुट चार्ट का निर्धारण किया है. एसपी रीषमा रमेशन के निर्देश पर बड़ी, छोटी व मालवाहक वाहनों के लिए बैरिकेटिंग व पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. सोमवार को दोपहर दो बजे से रात्रि आठ बजे तक व मंगलवार की रात्रि दो बजे से सुबह नौ बजे तक शहर के बाहर बड़ी व मालवाहक वाहनों के लिए कई स्थानों पर बैरिकेटिंग की गयी है. गढ़वा की ओर से आने वाले वाहन चैनपुर थाना क्षेत्र के मंगरदाहा घाटी के पास रुकेंगे. राँची की ओर से आने वाले वाहन सदर थाना क्षेत्र के चियांकी नवनिर्मित फोरलेन के पास पड़ाव करेंगे. पांकी की ओर से आने वाले वाहन सदर थाना क्षेत्र के फोरलेन पोखराहा के पास रुकेंगे. औरंगाबाद बीमोड़ की ओर से आने वाले वाहन पड़वा थाना क्षेत्र के पाटन मोड़ के पास पड़ाव करेंगे. पार्किंग व्यवस्था के लिए सोमवार को दोपहर दो बजे से शाम आठ बजे व मंगलवार को रात दो बजे से सुबह नौ बजे तक छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गयी है. कोयल नदी छठ घाट पर आने वाले व्रतियों के वाहनों के लिए शिवाजी मैदान व सदिक चौक कोयल नदी पुल के पास टेम्पू स्टैंड में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. अमानत नदी सिंगरा छठ घाट पर आनेवाले व्रतियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था अमानत नदी के बायें किनारे की गयी है. पलामू पुलिस श्रद्धालुओं से अपील करती है कि प्रशासन द्वारा निर्धारित यातायात मार्गों व पार्किंग स्थलों का पालन करें. छठ पर्व के दौरान अनुशासन व शांति बनाए रखें. पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गये हैं. ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से अपने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel