मोहम्मदगंज. मोहम्मदगंज प्रखंड के पिपरा बांध स्थित दलित टोला में बीते एक सप्ताह से जारी भारी जल-जमाव ने लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. जल-जमाव के कारण टोला के कई कच्चे घर ढह चुके हैं और घर में रखा अनाज व खाद्य सामग्री पूरी तरह खराब हो गयी है, जिससे लोगों के समक्ष भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. स्थिति की जानकारी मिलने के बाद मोहम्मदगंज थाना प्रभारी नारायण सोरेन व एसआई सुबीर किस्कू ने जवानों के सहयोग से पीड़ितों के बीच राशन और सब्जी का वितरण किया. इस राहत कार्य में टोला के कुल 15 दलित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध करायी गयी. एक सप्ताह से जलमग्न है टोला, घरों में भरा है गंदा पानी टोला में लगातार पानी भरे रहने से कई कच्चे मकान धराशायी हो गये हैं. ग्रामीण लगातार पानी निकासी के प्रयास में लगे हुए हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है. शनिवार को भी ग्रामीण पानी हटाने में जुटे रहे, परंतु जल निकासी का कोई स्थायी समाधान अब तक नहीं हो पाया है. इस स्थिति को लेकर जब प्रभात खबर में खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई, तब क्षेत्रीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने प्रभावित टोला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा, जल-जमाव की स्थायी समस्या के समाधान के लिए बड़े नाले का निर्माण कराया जायेगा. संबंधित अंचल अधिकारी को तुरंत राहत व पुनर्वास की दिशा में काम करने का निर्देश दिया गया है. विधायक ने सीओ रणवीर कुमार को मौके पर जाकर पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश भी दिये. अतिक्रमण बना जल-जमाव का कारण स्थानीय लोगों और प्रशासन के अनुसार, टोला के निकट नाला की भूमि पर अतिक्रमण कर उसे पूरी तरह भर दिया गया है, जिससे पहाड़ों से बहकर आने वाला पानी सीधे टोला में जमा हो जाता है। यही जल-जमाव की सबसे बड़ी वजह बन रही है. अब प्रशासन नाले की भूमि चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने और स्थायी जल निकासी की व्यवस्था की दिशा में काम कर रहा है. लोगों ने की पुलिस की सराहना भयंकर जल-जमाव और भुखमरी की स्थिति में मोहम्मदगंज पुलिस द्वारा दी गयी मदद को लेकर स्थानीय लोगों ने आभार जताया है. ग्रामीणों का कहना है कि संकट की इस घड़ी में पुलिस की पहल ने भूख से राहत दिलायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

