मेदिनीनगर. पुलिस लाइन में पदस्थापित जिला पुलिस बल के जवान 48 वर्षीय ओरिया हेंब्रम की शुक्रवार शाम एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना करीब शाम छह बजे की बतायी जाती है. पुलिस जवान ड्यूटी समाप्त होने के बाद बैरक लौट रहा था. इस क्रम में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये. इसकी सूचना पुलिस मेंस एसोसिएशन को दी. एसोसिएशन के पदाधिकारी व साथी जवान घटनास्थल पर पहुंचे. घायल जवान को तत्काल एमएमसीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.मृतक जवान ओरिया हेंब्रम वर्ष 2009 से मेदिनीनगर पुलिस लाइन में तैनात थे. पुलिस ने घटना के बाद फरार अज्ञात वाहन की तलाश तेज कर दी है. हादसे के संबंध में जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

