13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रमदान कर लोगों ने दो किमी की बनायी सड़क

श्रमदान कर लोगों ने दो किमी की बनायी सड़क

मुकेश सिंह, पांडू

प्रखंड महुगांवा पंचायत के खैरा मंगरदह गांव तक जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो गयी है, ग्रामीणों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है, ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम कांती के ईंट भट्ठा से मंगरदह तक पांच किलोमीटर की सड़क ज्यादा ही खराब हो गयी है, जिसे लेकर ग्रामीणों ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि से सड़क निर्माण कराने का आग्रह किया था, लेकिन किसी ने इस मामले में पहल नहीं किया. अंत में ग्रामीणों ने निर्णय लेते हुए श्रमदान कर दो किलोमीटर सड़क की मरम्मत कर दी. बाकी बचे खराब सड़क का मरम्मत का कार्य जारी है. मालूम हो कि उक्त सड़क पहाड़ों के बीच से हो कर गुजरती है. इस रास्ते में कमांडर जीप, ट्रैक्टर आदि गाड़ी चलती है, रास्ता खराब होने के कारण आने जाने वाले वाहनों का दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है, ग्रामीणों ने बताया की कोयला घाट से मंगरदह के अरुण मोड़ तक कि सड़क काफी खराब थी जिसे ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क की मरम्मत करा दी है, आगे भी मरम्मत का कार्य जारी है. इस सड़क से खैरा – मंगरदह, अमवादामर, तेनवादामर, भौरही, बरवादामर, सखुईया नदी एवं माहूर गांव के लोग पांडू बाजार करने आते हैं, यह इलाका आदिम जनजाति बहुल है. श्रमदान कार्य में धनरास यादव, सोहराई यादव, शंभु यादव, बिनय यादव, फ़ूदेनी राम, महेंद्र परेहिया, अरुण भुइयां, राजेंद्र भुइयां, जुगा भुइयां, धर्मेंद्र भुइयां, बचन भुइयां, पिंटू भुइयां, भगन भुइयां, रुस्तम अंसारी, नुरताज अंसारी, बिनय भुइयां, अनिल भुइयां, अर्जुन राम सहित सैकड़ों महिला पुरुष लगे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel