10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुबटिया मोड़ जपला-पथरा सड़क बदहाल,धूल उड़ने से राहगीर व आमलोग परेशान

पीपरा प्रखंड के दुबटिया मोड़ से जपला-पथरा जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है.

फोटो 7 डालपीएच- 1 प्रतिनिधि : हरिहरगंज पीपरा प्रखंड के दुबटिया मोड़ से जपला-पथरा जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वाहनों के गुजरने पर धूल का गुबार उठता है, जिससे आसपास का वातावरण प्रदूषित हो रहा है और लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है. इससे कई लोग श्वसन संबंधी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. चार साल पहले 52 करोड़ की लागत से सड़क बनी थी करीब साढ़े चार वर्ष पूर्व तातेया कंस्ट्रक्शन द्वारा 52 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण कराया गया था, लेकिन निर्माण में लापरवाही और रखरखाव के अभाव में यह सड़क पूरी तरह टूट चुकी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, जिससे धूल की मात्रा और बढ़ जाती है. साइकिल, रिक्शा और बाइक चालकों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है. दुकानदारों की दुकानें दिनभर धूल से भर जाती हैं और फसलों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है. इलाके में संचालित क्रशर यूनिटों द्वारा ओवरलोडेड हाइवा से गिट्टी और स्टोन डस्ट का लगातार परिवहन किया जाता है, जिससे सड़क की स्थिति और बिगड़ गयी है. कभी-कभार पानी का छिड़काव किया जाता है, लेकिन वह नाकाफी है. पैदल चलने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. मरम्मत या पुनर्निर्माण की मांग ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से सड़क की तत्काल मरम्मत या पुनर्निर्माण की मांग की है. उनका कहना है कि यह सड़क पूरे इलाके की जीवनरेखा है और इसकी उपेक्षा से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. सड़क की मरम्मत से न सिर्फ आवागमन सुगम होगा, बल्कि स्वास्थ्य और पर्यावरण संबंधी समस्याओं से भी राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel