19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू सांसद ने रेल मंत्री से की मुलाकात, दो लंबित रेल परियोजनाओं पर दिया जोर

पलामू सांसद ने रेल मंत्री से की मुलाकात, दो लंबित रेल परियोजनाओं पर दिया जोर

मेदिनीनगर. नयी दिल्ली में पलामू सांसद वीडी राम ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पलामू संसदीय क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण लंबित रेल परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने बरवाडीह-चिरमिरी-अंबिकापुर और गया-रफीगंज-इमामगंज-डालटनगंज नई रेलवे लाइन के शीघ्र कार्यान्वयन की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. सांसद ने बताया कि वर्ष 2014 से ही वे इन परियोजनाओं को पूरा कराने के लिए प्रयासरत हैं. पलामू क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि बरवाडीह-चिरमिरी-अंबिकापुर रेलवे लाइन झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी, जिससे औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा. वहीं गया-रफीगंज-इमामगंज-डालटनगंज परियोजना को पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन कम प्राथमिकता के कारण इसका कार्य रुका हुआ है. सांसद ने रेल मंत्री से इसे प्राथमिकता देने की अपील की. सांसद वीडी राम ने बताया कि रेल मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन दोनों परियोजनाओं के निर्माण कार्य प्रारंभ करने का भरोसा दिलाया है. उनके निजी सचिव अलख दूबे ने कहा कि सांसद की सक्रियता से जनता की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी और क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा. घरेलू विवाद में युवक की आत्महत्या

छतरपुर. थाना क्षेत्र के राजबंध टोला में 40 वर्षीय युवक बाबूलाल सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार मृतक बाबूलाल सिंह अपनी पत्नी के साथ विवाद के बाद घर के कमरे में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली. परिजनों ने बताया कि मृतक के पुराने घर के बगल में नए घर का निर्माण कार्य चल रहा था. जिसको लेकर पत्नी से कहा सुनी हो गयी. जिससे आवेश में आकर उसने फांसी लगा ली. घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel