11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नागरिक मंच ने किया तुलसी पंचशती समारोह का आयोजन

वरिष्ठ नागरिक मंच ने कोयल नदी तट पर तुलसी पंचशती समारोह का आयोजन किया.

मेदिनीनगर वरिष्ठ नागरिक मंच ने कोयल नदी तट पर तुलसी पंचशती समारोह का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष विजयानंद सरस्वती ने की. संचालन डॉ विजय शुक्ला व परिमल प्रसून ने संयुक्त रूप से किया. साहित्यिक संस्था परिमल प्रवाह के देखरेख में काव्य पाठ हुआ. साहित्य सेवियों ने कविता पाठ कर समारोह में शामिल लोगों को नई दिशा दी. कलाकारों ने संगीत के माध्यम से वातावरण को गुलजार किया. समारोह में कला संस्कृति एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को मंच के द्वारा सृजन सम्मान से अलंकृत किया गया. अतिथि हरिवंश प्रभात, भिखारी राम, सुरेश उदयपुरी, वीणा मिश्रा, रविशंकर पांडेय ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में बेहतर वातावरण तैयार होगा. कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ नागरिक मंच के युवा कमेटी अध्यक्ष राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह ने किया. उन्होंने कार्यकम के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि कलाकारों व साहित्यकारों ने अपनी साधना व प्रतिभा के बदौलत पलामू को कला, संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में पहचान दिलाया. मंच उन्हें सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ा रही है. समारोह में कृष्ण कुमार गुप्ता (गिटार वादक), देवरानी संगीत महाविद्यालय के निदेशक सूरज मिश्रा, कत्थक नृत्य प्रशिक्षिका तमन्ना मलिक, बांसुरी वादक पवन कुमार शर्मा, गायक उमाशंकर मिश्र, शिव कुमार चौधरी, मुकेश सिंह, अली रजा शाह, म्यूजिक निदेशक राजा सिन्हा, अशफाक अहमद, सुर संगम कला केंद्र के निदेशक राम श्याम बंधु, रोहित कुमार व नृत्य निदेशक संतन सोनी को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel