31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

माइंस खुलने से क्षेत्र का विकास होगा : वित्त मंत्री

Advertisement

पलामू जिले के पड़वा में फेयरमाइन कार्बन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा संचालित कोल माइंस का रविवार को उदघाटन हुआ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

मेदिनीनगर. पलामू जिले के पड़वा में फेयरमाइन कार्बन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा संचालित कोल माइंस का रविवार को राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, पलामू सांसद वीडी राम व फेयरमाइन कंपनी के एमडी समीर लोहिया ने संयुक्त रूप से दीप जला कर उदघाटन किया. समारोह की अध्यक्षता कंपनी के डायरेक्टर राजीव शेखर ने की. मौके पर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि कहा कि माइंस चालू होने के बाद प्रतिदिन 50 से 100 गाड़ी जब कोयला लेकर निकलेगी, तो आसपास के क्षेत्र का विकास होगा. उन्होंने कहा कि पंडवा क्षेत्र में कोलियरी खुलने से सबसे ज्यादा खुशी मुझे है. धनबाद के बाद पंडवा प्रखंड क्षेत्र दूसरा धनबाद के नाम से जाना जायेगा. मंत्री ने कहा कि कोयला उत्खनन के क्षेत्र में पूर्व में बेहतर कार्य रहा है. आज यही कारण है कि पलामू में पुन: कोल माइंस के क्षेत्र में कार्य करने का मौका मिला है. मंत्री किशोर ने कहा कि समीर लोहिया का पलामू से गहरा नाता है. साथ ही पलामू से पारिवारिक रिश्ता है. पड़वा में भी समीर लोहिया व राजीव सिंह को स्थानीय लोगों ने हाथों- हाथ लिया है. मंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार की ओर से माइनिंग में अपेक्षित सहयोग मिलेगा. कोल प्रोजेक्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर समीर लोहिया ने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है. कोई एक्सपीरियंस नहीं था, बावजूद केंद्र सरकार ने नयी कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए कोल प्रोजेक्ट अलॉट किया. झारखंड की पहली ऐसी कंपनी है, जिसे केंद्र सरकार ने मौका दिया है. 30 साल तक खदान चलेगी. उन्होंने कहा कि यह कोल प्रोजेक्ट, मॉडल कोल माइन के रूप में विकसित होगा. श्री लोहिया ने कहा कि वे राज्य व पलामू जिले वासियों के लिए कुछ कर सकें, यह उनकी तमन्ना है. नीयत में ईमानदारी हो तो सफलता जरूर मिलती है. मौके पर कंपनी के निदेशक राजीव सिंह ने कहा कि कोलियरी खुलने से क्षेत्र में रोजगार सृजन होगा. कंपनी राज्य सरकार को 100 करोड़ रुपये का रेवेन्यू देगी. 500 से लेकर 600 लोगों को रोजगार दिया मिलेगा. स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दी जायेगी. मौके पर पलामू के व्यवसायी व समाजसेवी सुरेश जैन, कंपनी के इन्वेस्टर सुमित जैन, जी चटर्जी, कुमार हर्ष, मयंक आर्या, नितेश अग्रवाल, कांग्रेस नेता दीनानाथ तिवारी सहित पंडवा सीओ अमित झा, जिला पार्षद माया देवी, गुड्डू कुमार, प्रमुख गीता देवी, राजन मेहता, उप महाप्रबंधक यशवंत कुमार, पीआरओ अशोक मिश्रा, लोजपा जिला अध्यक्ष सह जनता मजदूर संघ के नेता राकेश सिंह, प्रधान सचिव विवेक सिंह उर्फ लड्डू सिंह, इंटक मजदूर नेता नीतीश राणा सहित स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels