12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए शिक्षा जरूरी : डीएसइ

सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए शिक्षा जरूरी : डीएसइ

प्रतिनिधि, सतबरवा मेदिनीनगर सदर प्रखंड क्षेत्र के पीएम श्री राजकीयकृत महात्मा गांधी प्लस टू उच्च विद्यालय सरजा पोलपोल में विशेष अभिभावकों व शिक्षकों की बैठक हुई. इसमें जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार, बीडीओ जागो महतो,मुखिया अलका कुमारी ने भाग लिया. इस दौरान शैक्षणिक गतिविधि के अलावा सामाजिक कुरीतियां को दूर करने पर चर्चा की गयी. डीएसइ ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार ने संसाधनों का व्यवस्था किया है. बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की जरूरत है, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके. बीडीओ जागो महतो ने शिक्षा के महत्व, परीक्षा की तैयारी तथा बाल विवाह विशेष रूप से चर्चा किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही हमारी जिंदगी में बदलाव आ सकता है. मुखिया अलका कुमारी ने कहा कि पढ़ाई के दौरान अनुशासन बहुत जरूरी है. अनुशासन में रहने वाले बच्चों का सभी क्षेत्र में विकास होता है.एचएम जयशंकर प्रसाद सोनी ने कहा विद्यालय में होने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे खेलकूद, अर्द्धवार्षिक परीक्षा, रेल परीक्षा, विज्ञान प्रदर्शनी जैसे कई महत्वपूर्ण गतिविधियों पर चर्चा किया. इस अवसर पर कई अभिभावकों व बच्चों को सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्व मुखिया आनंद कुमार, पंचायत सचिव प्रीति कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel