बोकारो, आरपीएफ बोकारो ने दो ट्रॉली बैग से 20.988 किलो गांजा बरामद किया है. इसकी कीमत लगभग 10,49,400 रुपये है. जानकारी के अनुसार ऑपरेशन नारकोस के तहत 22 दिसंबर को एएसआइ डीके द्विवेदी, एएसआइ परितोष कुमार झा, एचसी सहगल कुमार, एचसी एके सिंह, एएसआइ प्रभात कुमार, एचसी मंटू कुमार, एचसी के अंसारी की देखरेख में सीआइबी टीम 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन में मुरी से बोकारो तक ड्यूटी कर रही थी. ट्रेन जब राधागांव स्टेशन से गुजरी, तो उसने बी-2 कोच में सीट नंबर 04 और 12 पर चेकिंग की. जहां उन्हें दो ट्रॉली बैग लावारिस हालत में मिले. शक होने पर उन्होंने आस-पास के यात्रियों और कोच के दूसरे यात्रियों से पूछा, लेकिन कोई भी उन बैग पर अपना दावा करने के लिए आगे नहीं आया. जब ट्रेन बोकारो पहुंची, तो दोनों ट्रॉली बैग प्लेटफॉर्म पर उतारे गये. जांच करने पर, बैग में भूरे टेप में लिपटे 10 बंडल मिले. एक पैकेट का टेप थोड़ा हटाने पर उसमें से आ रही गंध से पता चला कि वह गांजा है. आरपीएफ बोकारो पोस्ट के कमांडर संतोष कुमार ने बरामद वस्तुओं के बारे में दिनेश कुमार कैन, सहायक आयुक्त/आरपीएफ/आद्रा को सूचित किया. जब्त गांजा आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी बोकारो को सौंप दिया गया है और जीआरपी बोकारो में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

