10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाम नहीं सुधरे, तो चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, जांच का आश्वासन

मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप, वार्ड तीन के मतदाताओं ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप, वार्ड तीन के मतदाताओं ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

मेदिनीनगर.

मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन के कई मतदाताओं ने पलामू उपायुक्त समीरा एस से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. मतदाताओं का नेतृत्व निवर्तमान वार्ड पार्षद शकुंतला देवी कर रही थीं. ज्ञापन के माध्यम से मतदाताओं ने मतदाता सूची के विखंडीकरण के दौरान गंभीर गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाया है. मतदाताओं ने डीसी को बताया कि वार्ड संख्या तीन अंतर्गत निमिया मोहल्ला के कई मतदाताओं का नाम गलत तरीके से वार्ड संख्या दो में स्थानांतरित कर दिया गया है. जबकि ये मतदाता पिछले कई वर्षों से निमिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अपने मताधिकार का प्रयोग करते आ रहे हैं. वर्ष 2018 के नगरपालिका आम चुनाव के अलावा लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने इसी मतदान केंद्र पर वोट डाला था.

200 से अधिक मतदाताओं का नाम दूसरे वार्ड में किया गया शामिल

बताया गया कि वर्ष 2025 के नगरपालिका आम चुनाव को लेकर जारी की गयी मतदाता सूची में कई त्रुटियां हैं. वार्ड नंबर तीन के निमिया मोहल्ला के 200 से अधिक मतदाताओं का नाम वार्ड नंबर दो में शामिल कर दिया गया है. अब इन मतदाताओं को वार्ड नंबर दो अंतर्गत अघोर आश्रम रोड, सुखवनटांड स्थित मध्य विद्यालय में मतदान करने जाना होगा. मतदाताओं का आरोप है कि यह गड़बड़ी बीएलओ और सुपरवाइजर की लापरवाही के कारण हुई है. हैरानी की बात यह है कि निवर्तमान वार्ड पार्षद शकुंतला देवी का नाम भी वार्ड नंबर तीन से हटाकर वार्ड नंबर दो में स्थानांतरित कर दिया गया है.

राजनीतिक षड्यंत्र का आरोप

निवर्तमान वार्ड पार्षद शकुंतला देवी ने डीसी को बताया कि यह सब एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत किया गया है. उन्होंने कहा कि बीसफुटा पुल चौक से लेकर जेएस कॉलेज गेट तक मुख्य मार्ग के पश्चिमी क्षेत्र (कुशवाहा टोला) के सभी मतदाताओं का नाम वार्ड नंबर दो में स्थानांतरित कर दिया गया है. इस कारण वार्ड नंबर तीन की सीट सामान्य या ओबीसी के बजाय अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गयी है.

जांच व सुधार की मांग, बहिष्कार की चेतावनी

मतदाताओं ने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. साथ ही जिन मतदाताओं का नाम वार्ड नंबर दो में जोड़ा गया है, उन्हें पुनः वार्ड नंबर तीन की मतदाता सूची में शामिल किया जाये.मतदाताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि समय रहते मतदाता सूची में सुधार नहीं किया गया, तो वे सामूहिक रूप से चुनाव बहिष्कार करेंगे.

डीसी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

इस मामले में उपायुक्त समीरा एस ने लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel