मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप, वार्ड तीन के मतदाताओं ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
मेदिनीनगर.
मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन के कई मतदाताओं ने पलामू उपायुक्त समीरा एस से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. मतदाताओं का नेतृत्व निवर्तमान वार्ड पार्षद शकुंतला देवी कर रही थीं. ज्ञापन के माध्यम से मतदाताओं ने मतदाता सूची के विखंडीकरण के दौरान गंभीर गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाया है. मतदाताओं ने डीसी को बताया कि वार्ड संख्या तीन अंतर्गत निमिया मोहल्ला के कई मतदाताओं का नाम गलत तरीके से वार्ड संख्या दो में स्थानांतरित कर दिया गया है. जबकि ये मतदाता पिछले कई वर्षों से निमिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अपने मताधिकार का प्रयोग करते आ रहे हैं. वर्ष 2018 के नगरपालिका आम चुनाव के अलावा लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने इसी मतदान केंद्र पर वोट डाला था.200 से अधिक मतदाताओं का नाम दूसरे वार्ड में किया गया शामिल
राजनीतिक षड्यंत्र का आरोप
निवर्तमान वार्ड पार्षद शकुंतला देवी ने डीसी को बताया कि यह सब एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत किया गया है. उन्होंने कहा कि बीसफुटा पुल चौक से लेकर जेएस कॉलेज गेट तक मुख्य मार्ग के पश्चिमी क्षेत्र (कुशवाहा टोला) के सभी मतदाताओं का नाम वार्ड नंबर दो में स्थानांतरित कर दिया गया है. इस कारण वार्ड नंबर तीन की सीट सामान्य या ओबीसी के बजाय अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गयी है.जांच व सुधार की मांग, बहिष्कार की चेतावनी
मतदाताओं ने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. साथ ही जिन मतदाताओं का नाम वार्ड नंबर दो में जोड़ा गया है, उन्हें पुनः वार्ड नंबर तीन की मतदाता सूची में शामिल किया जाये.मतदाताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि समय रहते मतदाता सूची में सुधार नहीं किया गया, तो वे सामूहिक रूप से चुनाव बहिष्कार करेंगे.डीसी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
इस मामले में उपायुक्त समीरा एस ने लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

