पड़वा. पड़वा अंचलाधिकारी डॉ अमित कुमार झा ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकार की जमीन का अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. जमीन अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कराने की शिकायत मिलने पर अंचल अमीन व एनएचएआइ अमीन ने संयुक्त रूप से मापी की थी. इस दौरान वैसे 65 लोगों को चिह्नित किया गया, जिनके द्वारा सड़क की जमीन का अतिक्रमण किया है. सीओ श्री झा ने झारखंड सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 2000 की धारा तीन के तहत 65 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है. इसके माध्यम से 16 मई को अंचल कार्यालय में बुलाया गया है. उस दिन इस मामले में सुनवाई होगी. उनलोगों को नोटिस के माध्यम से कहा गया है कि सुनवाई में अपनी जमीन का साक्ष्य या कागजात प्रस्तुत करें. सुनवाई में शामिल नहीं होनेवाले लोगों के खिलाफ प्रावधान के तहत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है