हुसैनाबाद. पलामू जिले के हुसैनाबाद बीआरसी कार्यालय के सुरक्षा प्रहरी को तेज धार हथियार से मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक सुरक्षा प्रहरी रामदेव ठाकुर उर्फ सीताराम का शव बीआरसी भवन की छत से बरामद किया गया. जपला दंगवार मुख्य सड़क पर स्थित उत्तर कोयल सिंचाई विभाग परिसर में बीआरसी का कार्यालय है. यह घटना सोमवार की रात की है. मंगलवार की सुबह पुलिस ने बीआरसी कार्यालय की छत से मृतक का शव बरामद किया. मृतक रामदेव ठाकुर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र की बेनीखुर्द पंचायत के सदाजल गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार वह आम दिनों की तरह सोमवार को बीआरसी कार्यालय में रात्रि ड्यूटी पर था. सुबह में जब वह अपने घर नहीं लौटा, तो उसके पुत्र गौतम ठाकुर ने उसके मोबाइल पर फोन किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला. इसके बाद वह सुबह करीब 7:30 बजे बीआरसी कार्यालय पहुंचा, तो देखा कि कार्यालय का मुख्य द्वार अंदर से बंद है. इसके बाद वह अपने पिता को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. वह किसी तरह कार्यालय के पिछले रास्ते से छत पर पहुंचा. वहां का दृश्य देख कर वह अचंभित रह गया. उसने घटना की जानकारी बीआरसी कार्यालय के कर्मियों को दी. आसपास के लोगों ने हुसैनाबाद थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब, थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. जांच के दौरान पाया गया कि वह छत पर सोया था. उसी समय तेजधार हथियार से मार कर उसकी हत्या कर दी गयी. घटना से आक्रोशित बीआरसी के कर्मचारी, शिक्षकों व पारा शिक्षकों और मृतक के परिजन शव को उठाने नहीं दे रहे थे. पलामू के जिला शिक्षा अधीक्षक को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, बीडीओ सुनील वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे. पदाधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. करीब 11:30 बजे के बाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कौलेश्वर दास वहां पहुंचे और मृतक के परिजनों को समझाया. बीइइओ के आश्वासन के बाद परिजनों ने प्रशासन को शव उठाने दिया. एसडीओ ने राष्ट्रीय पारिवारिक योजना का लाभ दिलाने की बात कही. बीडीओ सुनील कुमार वर्मा ने मृतक के आश्रित को 20 हजार रुपये का चेक दिया. जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह ने उनके परिजनों को सांत्वना दी. कहा कि इस घटना से वह मर्माहत हैं. परिवार के एक सदस्य को अनुबंध पर नौकरी दिलाने का प्रयास किया जायेगा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर मृतक के पुत्र ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि वह 20 वर्षों से दैनिक मानदेय पर काम कर रहा था. इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. मृतक के परिवार के सदस्यों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. सहायक अध्यापक संघ के अध्यक्ष पप्पू पटेल, बीआरसी कर्मी, विनोद सिंह, अविनाश सिन्हा, निर्मल, योगेंद्र सिंह ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है