27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था रानीताल डैम, नहाने के दौरान डूबने से मौत, शव नहीं हो सका बरामद

पलामू का युवक धर्मेंद्र कमलापुरी अपने छह-सात दोस्तों के साथ रानीताल डैम पर पिकनिक मनाने गया था. दोस्तों ने बताया कि खाने-पीने के बाद वह डैम में स्नान करने चला गया. डैम में तैरकर कुछ दूर जाने के बाद डूबने लगा. इससे उसकी मौत हो गयी. उसका शव बरामद नहीं किया जा सका है.

मेदिनीनगर, चंद्रशेखर सिंह: झारखंड के पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के रानीताल डैम में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए युवक धर्मेंद्र कमलापुरी की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. मृतक चैनपुर का रहने वाला था. घटना सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे की बतायी जा रही है. सूचना मिलने के बाद चैनपुर थाना के प्रभारी रूपेश दुबे घटनास्थल पर पहुंचे और डैम से शव निकलवाने का प्रयास किया. छह घंटे की मशक्कत के बाद भी डैम से शव नहीं निकाला जा सका. मौत से गांव में मातम पसर गया है. घटनास्थल पर चैनपुर अंचलाधिकारी संजय बाखला व चैनपुर के एसआई राजीव कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

रानीताल डैम पर पिकनिक मनाने के बाद गया था नहाने

44 वर्षीय युवक धर्मेंद्र कमलापुरी अपने छह-सात दोस्तों के साथ रानीताल डैम पर पिकनिक मनाने गया था. दोस्तों ने बताया कि खाने-पीने के बाद वह डैम में स्नान करने चला गया. डैम में तैरकर कुछ दूर जाने के बाद डूबने लगा. इसे देखकर डैम के पास मौजूद लोगों ने शोर मचाया. स्थानीय लोग पहुंचे. शव निकालने के लिए गोताखोर को बुलाया गया, लेकिन उनलोगों के नहीं पहुंचने पर मछली मारनेवाले लोगों को शव निकालने के लिए लगाया गया. करीब छह घंटे के बाद भी शव को डैम से नहीं निकाला जा सका.

Also Read: झारखंड: पलामू में पधारेंगे बागेश्वर धामवाले धीरेंद्र शास्त्री! क्या बोलीं मेदिनीनगर की पहली मेयर अरुणा शंकर?

मौतम से पसरा मातम

देर शाम व काफी ठंड होने के कारण मछुआरे भी डैम से बाहर निकल गए. पुलिस गोताखोरों को बुलाने के लिए प्रयास कर रही है. घटना की सूचना उसके दोस्तों ने परिजनों को दी. मृतक धर्मेन्द्र कमलापुरी शिवनाथ साव बड़ा पुत्र था. मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री हैं. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है. थाना प्रभारी द्वारा डैम से शव निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है. घटनास्थल पर चैनपुर अंचलाधिकारी संजय बाखला व चैनपुर के एसआई राजीव कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Also Read: झारखंड: बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण, वार्डों व भोजन की गुणवत्ता की जांच, 200 कैदियों का बयान दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें