17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धा व भक्ति के साथ पूजा मनाने की जरूरत : थाना प्रभारी

श्रद्धा व भक्ति के साथ पूजा मनाने की जरूरत : थाना प्रभारी

सतबरवा. दुर्गा पूजा को लेकर सतबरवा थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की व थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने किया. बैठक में कई जनप्रतिनिधि, पूजा समिति अध्यक्ष के अलावा बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने भाग लिया. इस दौरान बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने कहा दुर्गा पूजा के लिए जो गाइडलाइन है, उसे हर हाल में पालन करना है. थाना प्रभारी श्री राणा ने कहा कि दुर्गा पूजा असत्य पर सत्य के विजय का प्रतीक मनाया जाता है. कोई भी पर्व त्योहार श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाने की जरूरत है, ताकि समाज में आपसी भाईचारा बनी रहे. उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्व के लोग सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ना चाहते हैं, ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर पुलिस को अविलंब सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. उन्होंने निर्धारित रास्ते से जुलूस निकालने का आग्रह किया गया. मौके पर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष गिरवर प्रसाद राम, विधायक प्रतिनिधि अजय उरांव, मनीष कुमार, आशीष सिन्हा, संजय उर्फ गुड्डू प्रसाद, धीरज कुमार,सोनू सिकंदर, सिकंदर भुइयां, मुखिया संतोष उरांव, भोला मेहता, मेघराज प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel