नौडीहा बाजार. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू जिले के नौडीहा बाजार पुलिस एवं बिहार के गया जिले के बोदी बिगहा एवं भदवार थाना के पुलिसकर्मियों के साथ संयुक्त रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पुलिस ने कई अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया.पुलिस ने नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के मननदोहर,पिछूलिया,कउवल में अभियान चलाया. इस दौरान अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया.पुलिस को आते देख भट्टी संचालक जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

