29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

NAAC ग्रेडिंग गड़बड़ी मामले में CBI पहुंची पलामू, इस यूनिवर्सिटी में जांच के बाद वीसी की डायरी की जब्त

NAAC Grading Irregularities: नैक ग्रेडिंग गड़बड़ी मामले में सीबीआई की टीम पलामू जिले के विश्रामपुर स्थित रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय पहुंची. तीन घंटे तक जांच की और वीसी की डायरी जब्त की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

NAAC Grading Irregularities:विश्रामपुर(पलामू)-नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिएशन काउंसिल (नैक) की ग्रेडिंग में हुए घोटाले की जांच करने के लिए सीबीआई की टीम पलामू पहुंची. टीम के सदस्य पलामू जिले के विश्रामपुर स्थित रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय (आरसीयू) के उपकुलपति के कार्यालय में अचानक पहुंचे. कार्यालय में मौजूद कुलसचिव से पूछताछ की. इसके बाद वीसी के कार्यालय में रखे दस्तावेजों की जांच की. सीबीआई की टीम ने सुबह 9:25 बजे से दोपहर 12:10 बजे तक करीब तीन घंटे तक जांच पड़ताल की. इस दौरान टीम ने आरसीयू के वीसी समरेंद्रनाथ साहा के कार्यालय में रखे दस्तावेज की जांच पड़ताल की. नैक रेटिंग में गड़बड़ी से संबंधित दस्तावेज नहीं मिलने पर सीबीआई की टीम लौट गयी.

सीबीआई की टीम ने दी सीजर लिस्ट


आरसीयू के कुलसचिव प्रोफेसर डॉ देवाशीष मंडल ने बताया कि जांच के बाद सीबीआई की टीम ने उन्हें सीजर लिस्ट दी है, जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि जांच में उन्हें न तो उससे संबंधित कोई दस्तावेज मिला है और न ही कोई कैश. उन्हें केवल दो नोट पैड मिले हैं, जो समरेंद्रनाथ साहा की हैंडराइटिंग में थी, जिसे सीबीआई की टीम अपने साथ ले गयी है.

ग्रेडिंग देने में की गयी गड़बड़ी


आरसीयू के वर्तमान वीसी एसएन साहा, जिन्होंने यहां 14 दिसंबर 2024 को बतौर वीसी योगदान दिया था और मात्र एक सप्ताह विश्वविद्यालय के लिए कार्य किये थे. इसके पहले वे नैक के चेयरमैन रह चुके हैं. वहां से सेवानिवृत्त होने के बाद वे आरसीयू के वीसी बनाये गये थे. नैक के चेयरमैन रहते हुए ग्रेडिंग देने में भारी अनियमितता बरती गयी थी. उसी सिलसिले में सीबीआई की जांच टीम पलामू के विश्रामपुर आरसीयू में आयी थी. इसके अलावा देशभर के 20 ठिकानों पर छापेमारी हुई है. आरसीयू के रजिस्ट्रार डॉ मंडल ने बताया कि सीबीआइ की जांच टीम को कोई दस्तावेज यहां नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि श्री साहा को वीसी के पद से हटाने की प्रकिया भी शुरू कर दी गयी है, ताकि आरसीयू की इमेज पर कोई अंगुली न उठा सके. उन्होंने यह भी बताया कि जांच के दौरान श्री साहा छुट्टी पर थे, उनकी गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है.

ये भी पढ़ें: झारखंड के JAC बोर्ड के नए चेयरमैन को लेकर बड़ा अपडेट, इस तरीख को करेंगे ज्वाइन, मैट्रिक और इंटर की कब से होगी परीक्षा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel