मुशायरा में शामिल होंगे देश के कई नामचीन शायर मोहम्मदगंज. प्रखंड के बटौवा गांव में नौ नवंबर को विश्व उर्दू दिवस मनाया जायेगा. इस अवसर पर अखिल भारतीय मुशायरा का आयोजन किया गया है. अब्दुल हमीद इस्लामिक एकेडमी ट्रस्ट ने कार्यक्रम का आयोजन किया है. संस्था के संस्थापक सह संरक्षक परवेज सिद्दीकी ने बताया कि रविवार की रात आठ बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुशायरा में देश के कई नामची शायर हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि विश्व उर्दू दिवस पर उर्दू की पहचान व उसकी तरक्की के लिए लोगों को उर्दू साहित्य से जोड़ा जायेगा.मुशायरा में दिल्ली के मशहूर शायर अना देहलवी, फराज देहलवी,कोलकाता के रइश आजम हैदरी, हलीम साबिर,कानपुर के आशिफ सफ़वी,इलाहाबाद के रुस्तम,औरंगाबाद के शब्बीर हसन, रांची की हिना बंधन,शालनी नायक,सासाराम केअख्तर इमाम अंजुम,हसन इमाम, दानिश कुरैसी,गया के इरफान मैनपूरी समेत कई शायर शिरकत करेंगे.परवेज सिद्दीकी ने बताया कि समाज व देश की तरक्की के लिए सकारात्मक सोच के साथ ट्रस्ट काम करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

