पांकी. थाना क्षेत्र की केकरगढ़ पंचायत के गरिहारा गांव में पत्नी ललिता देवी ने पति बुधन उरांव की टांगी से वार कर हत्या कर दी. शव को शौचालय के लिए बने सोख्ता में दफना दिया था. घटना गुरुवार की रात की बतायी जाती है. सूचना मिलने के बाद रविवार को पांकी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को शौचालय के सोख्ता से क्षत-विक्षत स्थिति में बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया. जानकारी के अनुसार बुधन उरांव व उसकी पत्नी ललिता देवी के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई थी. बुधन उरांव ने पत्नी के साथ मारपीट की और शरीर पर दांत से कई जगहों पर काट दिया. पत्नी किसी तरह से जान बचा कर भागी. मौका पाकर पत्नी ने पास में रखी टांगी से बुधन उरांव पर वार दिया. जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लग गयी और जमीन पर गिर गया. इसके बाद उसकी हत्या कर दी. पत्नी ललिता ने शव को छिपाने के लिए शौचालय के बने सोख्ता गड्ढे में दफना दिया. बुधन उरांव के गायब रहने पर ग्रामीणों को संदेह हुआ. बदबू आने पर गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है