Murder In Love Affair: नावाबाजार (पलामू), चंद्रशेखर सिंह-पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के सरफराज खान हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में मृतक की नाबालिग पत्नी को निरुद्ध कर रांची रिमांड होम भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग के प्रेमी 18 वर्षीय समीर शाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी रीष्मा रमेशन ने बुधवार को यह जानकारी पत्रकारों को दी.
नाबालिग पत्नी का चल रहा था प्रेम प्रसंग-एसपी
एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि मृतक के भाई इम्तेयाज खान ने सरफराज खान की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी और अन्य के खिलाफ 31 जुलाई को थाने में मामला दर्ज कराया था. जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक की पत्नी और प्रेमी समीर शाह द्वारा सरफराज खान की हत्या की गयी है. मृतक और नाबालिग की शादी 22 जून को हुई थी, लेकिन मृतक की पत्नी का पिछले एक साल से गांव के ही समीर शाह नामक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. शादी से ये दोनों नाखुश थे. इसके बाद मृतक की नाबालिक पत्नी और प्रेमी ने सरफराज खान की हत्या की योजना बनायी. हालांकि शादी के समय समीर शाह शादी में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा था. इस कारण समीर शाह और सरफराज खान में काफी दोस्ती हो गयी थी.
ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका, जमीन घोटाले में नहीं मिली राहत
नाबालिग पत्नी ने ऐसे रची हत्या की साजिश
29 जुलाई को नाबालिग पत्नी अपने पति सरफराज को नावाबाजार बुलाई. इसकी सूचना उसने 26 जुलाई को ही अपने प्रेमी समीर शाह को दी. समीर शाह झुमरी तिलैया से अपने घर नावाबाजार पहुंच गया. उसी दिन ढाई बजे समीर ने सरफराज को फोन कर रोड पर बुलाया. आरोपी समीर मृतक सरफराज की मोटरसाइकिल से जाकर खोड़ी स्थित सरकारी शराब दुकान से दो बीयर बोतल खरीदी. शाम पौने पांच बजे समीर सरफराज को कंडा घाटी के शिंजो जाने वाला पिपरहवा जंगल में ले गया, जहां उसने सरफराज को बीयर पिलायी. इससे सरफराज नशे में हो गया. नशे की हालत में समीर ने पत्थर से मारकर सरफराज की हत्या कर दी. पुलिस ने अप्राथमिक अभियुक्त की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल और आरोपी नाबालिग प्रेमिका का मोबाइल जब्त कर लिया. इसके बाद नाबालिग के प्रेमी समीर शाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
छापेमारी में ये थे शामिल
छापेमारी में नावाबाजार थाना प्रभारी संजय कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक सुबोध कुमार, विपिन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक नवल किशोर दुबे, आरक्षी नरेंद्र कुमार, बृज कुमार वर्मा और शिवकुमार चौधरी शामिल थे.
ये भी पढ़ें: Triple Murder: झारखंड में ट्रिपल मर्डर से दहशत, एक ही परिवार के तीन लोगों को बेरहमी से मार डाला, एक अरेस्ट

