हरिहरगंज. आहार में नहाने के दौरान दो नाबालिग बच्ची डूब गयी. इस घटना में 14 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी की मौत हो गयी. जबकि 12 वर्षीय सरस्वती कुमारी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटना हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कुशडीह तेंदुआ गांव की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की शाम चार बजे लक्ष्मी व सरस्वती अन्य बच्चों के साथ गांव के आहर में नहा रही थी. इसी क्रम में गहरे पानी में चली गयी और डूबने लगी. सरस्वती किसी तरह बाहर निकल गयी, लेकिन लक्ष्मी कुमारी गहरे पानी में समा गयी. अन्य बच्चों के चिल्लाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे. ग्रामीण और परिजनों ने लक्ष्मी कुमारी को तालाब से बाहर निकाला. सीएचसी हरिहरगंज लेकर पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद लक्ष्मी कुमारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि सरस्वती का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि सरस्वती स्थिति खतरे से बाहर है. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में शोक का माहौल है. मृतका लक्ष्मी कुमारी कुशडीह तेंदुआ गांव के लक्ष्मण भुइयां की पुत्री हैं. जबकि इलाजरत सरस्वती कुमारी इसी गांव के धीरज भुइयां की पुत्री है. सूचना मिलने के बाद एसआइ संतोष कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है