11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नियम के विरुद्ध नहीं खुलेगा माइंस : त्रिपाठी

रामगढ़ के नावाडीह के दीप्ति निकेतन उच्च विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने नावाडीह में खुल रहे स्टोन माइंस की शिकायत सुनी.

ग्रामीण व स्कूल प्रबंधन स्टोन माइंस खुलने का कर रहे विरोध फोटो 13 डालपीएच- 20, 21 चैनपुर. रामगढ़ के नावाडीह के दीप्ति निकेतन उच्च विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने नावाडीह में खुल रहे स्टोन माइंस की शिकायत सुनी. दीप्ति निकेतन उच्च विद्यालय की निदेशिका सिस्टर सेबेस्टिना ने कहा कि यहां जो स्टोन माइंस खुलने वाला है, उसकी दूरी इस स्कूल से काफी कम है. इस स्कूल में करीब 1300 विद्यार्थी अध्ययनरत है. बगल में ही बड़ी आबादी बसी है. माइंस खुलने से विद्यालय में पठन-पाठन प्रभावित होगा. ब्लास्टिंग के दौरान विद्यालय भवन के अलावा नजदीक के भवन क्षतिग्रस्त हो जायेंगे. खुदाई के दौरान धूल उड़ने से सांस रोग सहित कई तरह की बीमारी की चपेट में लोग आयेंगे. इस तरह माइंस खुलने से लोगों को काफी नुकसान होगा. जंगल कटेगा, प्रदूषण बढ़ेगा और लोगों की परेशानियां भी बढ़ेंगी. ऐसी स्थिति में सरकार व प्रशासन को चाहिए कि उस जगह पर माइंस नही खोला जाये. जिससे जनहित में उचित न हो. पूर्व मंत्री के समक्ष ग्रामीणों व विद्यालय के बच्चों ने माइंस खुलने का खुलकर विरोध किया. पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने विद्यालय प्रबंधन व ग्रामीणों की बातें गंभीरता से सुनी. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि नियम के विरुद्ध किसी भी स्थिति में माइंस नही खुलेगा. सरकार व प्रशासन जनहित का ख्याल रखते हुए कारगर कदम उठायेगी. खनन अधिनियम का पालन किया जायेगा. मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष कलीम अंसारी, विरेन्द्र साव,पियूष मुंडा, मुकूट होरो, बिजय प्रसाद, सिस्टर फिलोमिना तिर्की, सिस्टर उर्सुला बारवा, प्रधानाध्यापक सिस्टर एम्मा एक्का , सिस्टर रीमा कुजूर, सिस्टर सोभना सहित काफी संख्या में ग्रामीण और स्कूली बच्चे शामिल थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel