मेदिनीनगर. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में हर्षोल्लास पूर्वक रामनवमी पूजा महोत्सव मनाया जा रहा है. श्री महावीर नवयुवक संघ जेनरल के नेतृत्व में अन्य पूजा संघों के सहयोग से रामनवमी की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव को लेकर शहर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पूजा संघों के द्वारा शहर के चौक-चौराहे व सड़कों के किनारे महावीरी झंडा लगाये गये हैं. जेनरल ने रामनवमी को लेकर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की है. चौक-चौराहों के अलावा प्रमुख मार्गों पर इलेक्ट्रॉनिक लाइट व झालर लगाया गया है. इसकी रोशनी से शहर जगमगा रहा है. जेनरल के द्वारा छह मुहान के पास करीब 90 फीट ऊंचा बिहार के औरंगाबाद के देव स्थित सूर्य मंदिर के प्रारूप का टावर बनाया गया है. और इसमें इलेक्ट्रॉनिक लाइट लगाया गया है, जो आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है. शहर के जिला स्कूल चौक, जय भवानी संघ चौक, कन्नीराम चौक, साहित्य समाज चौक, सुभाष चौक, बेलवाटिका चौक, रांची रोड रेड़मा में इलेक्ट्रानिक लाइट युक्त आकर्षक तोरण द्वार बनाया गया है. इसके अलावा रामनवमी की शोभायात्रा गुजरने की मुख्य मार्गों पर एल आकार का पांच दर्जन से अधिक इलेक्ट्रॉनिक लाइट लगा है. चौक चौराहों पर स्थित भवनों व पेड़ों पर लगे रंग बिरंगे झालर शहर के खूबसूरती को चार चांद लगा रहा है. इसी तरह बाजार क्षेत्र के अन्य मार्गों पर जेनरल व पूजा संघों के द्वारा प्रकाश की व्यवस्था की गयी है. शहर के अन्य मोहल्लों में रामनवमी पूजा समिति व पूजा संघों ने प्रकाश की समुचित व्यवस्था की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है