पाटन. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी के पद डॉ स्वप्लिन आर्यन ने योगदान दिया. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार मेहता ने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था में सुधार लाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. चिकित्सकों की कमी धीरे-धीरे दूर हो रहा है. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है पाटन वासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान कराया जा सके. डॉ स्वप्लिन आर्यन ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचने वाले हर रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना उनका पूरा प्रयास होगा. मौके पर डॉ मिथिलेश कुमार, बीपीएम शशिकांत कुमार समेत अन्य कई लोग मौजूद थे. फरार आरोपी गिरफ्तार
पाटन. थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के नौडीहा से फरार आरोपी सुशील कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पाटन थाना प्रभारी शशिशेखर पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि सुशील कुमार सिंह अपना नौडीहा गांव में घूम रहा है. सूचना के बाद थाना प्रभारी श्री पांडेय ने टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार किया. बताया गया कि सुशील पिछले करीब 16 वर्षों से फरार चल रहा था. इसके एक सप्ताह पहले इसके दो भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. सभी आरोपी वर्ष 2008 से ही फरार चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

