15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिस्टल की नोक पर महिला के जेवरात ले भागे नकाबपोश

घटना के बाद अपराधियों ने मां-बेटे को कमरा में बंद कर फरार हुए

घटना के बाद अपराधियों ने मां-बेटे को कमरा में बंद कर फरार हुए प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शहर के टीओपी-2 क्षेत्र अंतर्गत छेचानी टोला में मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने एक घर में घुसकर महिला से जेवरात की लूट ली. जानकारी के अनुसार, अनिल तिवारी की पत्नी और छोटा बच्चा घर पर थे, जबकि उनकी बड़ी बेटी स्कूल गयी हुई थी. इसी बीच अपराधी घर में घुसे और बच्चे की कनपटी पर पिस्टल सटा दिया. भयभीत महिला से अपराधियों ने कान का झुमका, मंगलसूत्र, अंगूठी, लॉकेट और 16 ग्राम का सोने का चेन जबरन उतरवा लिया. लूटे गये जेवरों की कीमत करीब चार लाख रुपये बतायी जाती है. अपराधियों ने मोबाइल भी छीन लिया और घर में रखे अलमीरा व दीवान खंगालकर पैसे और कीमती सामान ढूंढ़ने लगे. महिला के अनुसार, तीनों अपराधी लगभग आधे घंटे तक घर में तलाशी लेते रहे.इसके बाद उन्होंने मां-बेटे को एक कमरे में बंद कर घर के सभी दरवाज़ों को बाहर से लॉक कर दिया और फरार हो गए. महिला ने खिड़की खोलकर शोर मचाया, जिसके बाद पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंचे और दरवाज़ा खोलकर उसे बाहर निकाला. घटना की जानकारी महिला ने अपने पति अनिल तिवारी को दी, जो रांची फायर ब्रिगेड में कार्यरत हैं, इसके बाद उन्होंने शहर थाना पुलिस को मामले से अवगत कराया. सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है. पुलिस ने संदिग्धों में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel