मेदिनीनगर. पलामू में हर्षोल्लास पूर्वक स्वतंत्रता दिवस उत्सव मनाने की तैयारी चल रही है. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. इधर जिले में प्रशासनिक तैयारी भी जोरों पर चल रही है. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के पुलिस स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह होना है. समारोह को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा है. पलामू डीसी समीरा एस ने समारोह की सफलता के लिए कई पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी है. मुख्य समारोह के परेड में हिस्सा लेने वाले सशस्त्र बल व एनसीसी कैडेट का पूर्वाभ्यास चल रहा है. परेड समादेशक सार्जेंट विमल कुमार चंद्रवंशी व द्वितीय समादेशक अवर निरीक्षक नागेंद्र चौधरी की देखरेख में परेड का पूर्वाभ्यास चल रहा है. 13 अगस्त को परेड के पूर्वाभ्यास का समापन होगा. इस दिन डीसी,एसपी व अन्य अधिकारी परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण करेंगे. परेड के पूर्वाभ्यास में 12 प्लाटून शामिल हैं. जैप आठ, आइआरबी 10, जिला सशस्त्र बल पुरुष, जिला सशस्त्र बल महिला, झारखंड गृह रक्षा वाहिनी पुरुष व महिला, झारखंड सहायक पुलिस, ब्राह्मण उच्च विद्यालय व गिरिवर प्लस टू उच्च विद्यालय के एनसीसी कैडेट, बीसीसी मिशन बालिका उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, संत जेवियर एकेडमी की छात्राएं परेड का पूर्वाभ्यास कर रही हैं. संजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में बीसीसी मिशन बालिका उच्च विद्यालय की छात्राएं बैंड पर धुन बजाने और रोमा राज की देखरेख में राजकीय बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रगान का अभ्यास किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

