14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से दो लाख का नुकसान

थाना क्षेत्र स्थित डबरा पंचायत के मुंगडाथान टोला निवासी संजीत यादव के घर में रविवार रात आग लग गयी. इस घटना में लगभग दो लाख रुपये के नुकसान होने की बात बतायी जा रही है.

सतबरवा : थाना क्षेत्र स्थित डबरा पंचायत के मुंगडाथान टोला निवासी संजीत यादव के घर में रविवार रात आग लग गयी. इस घटना में लगभग दो लाख रुपये के नुकसान होने की बात बतायी जा रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रात्रि में घर के बगल में बारात आयी थी और घर की महिलाएं बारात देखने गयी थी.

जबकि घर के पुरुष अधिक गर्मी पड़ने के कारण बाहर सोये हुए थे. जब आग की लपटें उठने लगी, तब लोगों का नींद खुली. तब तक काफी नुकसान हो चुका था. पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि घर में रखे 10 क्विंटल चावल, दो क्विंटल दाल, गेहूं, नकद रुपये जेवरात तथा अन्य सामग्री जल गये.

इस संबंध में पीड़ित परिवार ने लेस्लीगंज थाना को भी सूचना दी है. भुक्तभोगी परिवार ने प्रखंड प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें