मेदिनीनगर. युवा एकता मंच पलामू के जिलाध्यक्ष सह छतरपुर विस क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी संदीप सरकार व संजय बर्मन ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी व विकास योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है. सोमवार को परिसदन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि पीएम आवास व अबुआ आवास सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. बिचौलिया व पदाधिकारी की मिलीभगत से इस योजना में भी लूट मची है. मोटी रकम देने वाले योग्य लाभुक बन जाते हैं, जबकि वास्तविक जरूरमंद लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिलता. जिले के सभी प्रखंडों में यही स्थिति बनी हुई है. जो आर्थिक रूप से संपन्न हैं. वे इस योजना का लाभ सहज रूप से उठा रहे हैं. जबकि गरीबों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. कर्ज लेकर काम चलाना पड़ रहा है. आज भी कई ऐसे जरूरतमंद हैं, जो रिश्वत नहीं दे पाये, तो उन्हें आवास का लाभ नहीं मिला. जिन लोगों को आवास की स्वीकृति हुई है, वे बालू के अभाव में आवास का निर्माण नहीं करा पा रहे हैं. सरकार की योजनाएं छर्री के डस्ट से पूरी हो रही है. इस तरह बालू का संकट कृत्रिम है. सरकार को चाहिए कि इसे दूर करें. उन्होंने कहा कि आवास योजना के प्रखंड समन्वयक लाभुकों से मोटी रकम वसूलते हैं. क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने कई गांवों में गरीबों की झोपड़ी देखी, लेकिन उन्हें आवास का लाभ नहीं मिला. छतरपुर प्रखंड की बगईया पंचायत में बाहरी व्यक्ति को फरजी आधार कार्ड के आधार पर अबुआ आवास की स्वीकृति दी गयी और राशि की निकासी भी कर ली गयी. आवास में मची लूट की सीबीआइ या एसीबी से जांच कराने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पहले ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक व कर्मियों की बात होती थी. लेकिन अब नकली दवा की भी आपूर्ति हो रही है. सिविल सर्जन की देखरेख में यह सब काम आराम से चल रहा है. बिजली व पानी संकट गंभीर समस्या बनी हुई है. सरकार व प्रशासन को इसे दूर करने की दिशा में पहल करनी चाहिए. मौके पर कुंदन सोनी, बसंत यादव, गणेश, अशोक यादव आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है