मेदिनीनगर. राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पलामू जिले में कुष्ठ रोगी खोज अभियान अभियान शुरू हुआ.सोमवार को सिविल सर्जन डॉ अनिल श्रीवास्तव व डीएलओ डॉ एसके रवि ने हरी झंडी दिखाकर मेडिकल टीम को रवाना किया. सीएस डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि इस अभियान में मेडिकल टीम के सहिया व स्वयंसेवक घर-घर जाकर संभावित कुष्ठ रोगियों की पहचान करेंगे. इस कार्य में लापरवाही बरतना उचित नहीं है. जिला कुष्ठ पदाधिकारी डॉ. एसके रवि ने कहा कि जिले में 26 नवंबर तक कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलेगा. इस दाैरान पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों के 4,77,895 घरों में रहने वाले 24,66,577 लोगों की जांच कर कुष्ठ रोग के संभावित रोगियों की पहचान की जायेगी. इस अभियान में स्वास्थ्य सहिया व स्वयं सेवकों की 2260 टीम को लगाया गया है. 450 पर्यवेक्षक इनके कार्यों की निगरानी करेंगे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुष्ठ के नोडल पदाधिकारी संभावित रोगी के लक्षणों की जांच करेंगे. मौके पर जिला कुष्ठ परामर्शी डा प्रेमचंद, बीटीटी अरुण तिवारी के अलावा शहरी क्षेत्र की स्वास्थ्य सहिया शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

