10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावन पूर्णिमा पर लगा झूलन मेला, उमड़ी भीड़

सावन पूर्णिमा पर लगा झूलन मेला, उमड़ी भीड़

मेदिनीनगर ़ पवित्र सावन माह के पूर्णिमा को लेकर जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में काफी भीड़ देखी गयी. ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग शहर पहुंचे. शहर की सड़कें शनिवार को भीड़ से पटा हुआ था. सावन पूर्णिमा पर कोयल नदी किनारे आयोजित मेला देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. वैसे मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में में डिजनीलैंड मेला सावन की शुरुआती दौर से ही शुरू हो गया है. लेकिन इसके साथ-साथ झूलन मेला को देखने लोग आते हैं. पांच दिनों तक चलने वाले झूलन मेला का समापन सावन पूर्णिमा के दिन होता है. इस मेला में भाग लेने मेदिनीनगर सहित प्रमंडल के कोने-कोने से लोग आते हैं. मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद लोग मेले का आनंद लेते हैं. यह परंपरा पलामू में पिछले कई वर्षों से चली आ रही है. शनिवार को सावन पूर्णिमा व रक्षा बंधन को लेकर सुबह से ही मेदिनीनगर के सडकों पर चहल-पहल था. सुबह से लोग रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर रक्षा बंधन उत्सव के साथ-साथ मेला घुमने आये थे. रक्षा बंधन उत्सव मनाने के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने मेला स्थल की ओर कूच किया. कोयल नदी के तट पर लगने वाले झूलन मेले के कारण कोयल पुल पर जाम की स्थिति रही. इस दौरान पुल के दोनों तरफ काफी दूर तक वाहनों की कतार लगी रही. इस दौरान लोगों को काफी परेशानी हुई. हालांकि ट्रैफिक पुलिस प्रशासन की सक्रियता व कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को जाम से राहत मिली. इसके बाद आवागमन सामान्य हुआ और लोग अपने गंतव्य तक पहुंचे. शहर के छहमुहान चौक, जिला स्कूल रोड, शिवाला रोड, शिवाजी मैदान रोड,थाना रोड ,बाजार क्षेत्र सहित अन्य सड़कों पर महिला-पुरुषों की भीड़ जमी रही. लोग अपने बच्चों के साथ मेले का आनंद लेने आये थे. सावन पूर्णिमा के इस मेले का इंतजार लोगों को रहता है. मेला यहां की संस्कृति रही है. जिसमें लोग आकर अपने रिश्तेदारों से मिलते-जुलते भी है. मेला में विभिन्न तरह के झूले का भी लोगों ने आनंद उठाया और अपने पसंद के अनुसार लोगों ने सामान की खरीदारी भी की. मेला के दौरान शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए स्थानीय पुलिस भी सक्रिय देखी गयी. सभी चौक चौराहों पर पुलिस पूरी तरह से चौकस रही. हलांकि भीड़ के कारण मुख्य मार्गों पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रही. मेले में आयी भीड़ के कारण टेंपो चालकों की चांदी रही. यद्यपि मेला स्थल पर वाहन नहीं पहुंच पा रहे थे. लेकिन कोयल पुल व छह मुहान के पास टेंपो से यात्री उतरकर मेला देखने पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel