11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2.24 करोड़ की डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट परियोजना में अनियमितता

2.24 करोड़ की डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट परियोजना में अनियमितता

मेदिनीनगर ़ पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के शहरी क्षेत्र में 2.24 करोड़ रुपये की लागत से 340 डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट लगायी जा रही है. यह परियोजना बीस फूटा पुल से पुलिस लाइन रोड होते हुए छहमुहान और वहां से शाहपुर होते हुए चैनपुर तक फैली है. कार्य का अनुबंध संवेदक को दिया गया है और इसकी मॉनिटरिंग नगर निगम प्रशासन को करनी है. नगर आयुक्त ने संवेदक को फटकार लगाते हुए पेड़ों से हटकर और मानक के अनुरूप काम करने का निर्देश दिया था. लेकिन निर्देशों की अनदेखी कर निर्माण कार्य उसी तरह जारी रखा गया. बीस फूटा पुल से वृंदावन कॉलोनी तक खंभे खड़े कर दिये गये, जबकि पहले से तैयार पिचिंग सड़क से सटे पीलर भी नहीं हटाये गये. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया था कि सड़क किनारे खंभे लगने से दुर्घटना का खतरा बढ़ेगा और पेड़ों के नीचे लाइट लगाने का औचित्य भी संदिग्ध है। वहीं, पुलिस लाइन रोड क्षेत्र में सड़क चौड़ी होने के बावजूद कई जगहों पर अतिक्रमण भी पाया गया। प्रभारी नगर आयुक्त हिमांशु लाल के निरीक्षण में कई गड़बड़ियां सामने आयीं. मानक के अनुसार फाउंडेशन गहराई के बजाय कम गहराई बिना ईंट सोलिंग के ढलाई 16 एमएम की जगह 10 और 8 एमएम की छड़ का इस्तेमाल कई जगह पेड़ों के नीचे फाउंडेशन पिचिंग सड़क से सटे खंभे, जिससे दुर्घटना की आशंका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel