25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता जागरूकता के लिए कर्मियों को सक्रिय करने का निर्देश

स्वीप कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने वर्चुअल समीक्षा बैठक कर कई दिशा निर्देश दिये

मेदिनीनगर. स्वीप कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी सह मेदिनीनगर नगर निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने रविवार को वर्चुअल समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. कहा कि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना अनिवार्य है. मतदाता जागरूक होंगे तभी मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा. इस कार्य के लिए विभागीय पदाधिकारी को अपने अधीनस्थ मैन पावर को एक्टिव करने की जरूरत है. उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीआरओ, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के डीपीएम को स्वीप कार्यक्रम की गतिविधियां तेज करने का निर्देश दिया. जेएसएलपीएस की डीपीएम शांति मार्डी ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान में 15 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूह की सदस्य सक्रिय हैं. इसके अलावा प्रखंड व पंचायत स्तर के स्वयंसेवक सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं. जिले के सभी गांव-टोले में योजनाबद्ध तरीके से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि कृषक मित्रों, जनसेवक, एटीएम, बीटीएम अपने स्तर से कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं. समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका एवं आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाएं स्वीप कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय हैं. श्रम अधीक्षक ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों व अन्य मजदूरों से समन्वय स्थापित कर उन्हें 13 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें