18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वार्ड 15 में मरम्मत के बाद भी सड़क कीचड़ में तब्दील, राशि की बंदरबांट का आरोप

वार्ड 15 में मरम्मत के बाद भी सड़क कीचड़ में तब्दील, राशि की बंदरबांट का आरोप

हरिहरगंज. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 की सड़क की मरम्मत कुछ दिन पूर्व ही नगर पंचायत के द्वारा करायी गयी थी. लेकिन मरम्मत कार्य की गुणवत्ता पर अब सवाल उठने लगा है. एनएच-139 बेलोदर मोड़ से पहाड़ी होते हुए खाप कटैया कोसडिहरा तक की सड़क को मात्र स्टोन डस्ट से भरकर सुधारने का काम किया गया. कुछ ही दिनों में बारिश के बाद सड़क जर्जर हो गयी. सड़क पर कई गड्ढे बन गये हैं. सड़क कीचड़ से भरा पड़ा है. इससे आवागमन में लोगों को भारी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि नगर पंचायत द्वारा सड़क बनाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी है. गुणवत्ता विहीन कार्य कर पैसा की बंदरबांट की जा रही है. सड़क की मरम्मत में जीएसबी (ग्रेन्युलर सब-बेस) डालना जरूरी था, लेकिन उसे पूरी तरह नजर अंदाज किया गया. अब सड़क पहले से भी ज्यादा खराब हो चुकी है. इसे लेकर लोगों में आक्रोश है. उन्होंने बताया कि बारिश में सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है और धूप होने पर सड़क से धूल उड़ने लगता है.इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने मामले की जांचकर संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. पूर्व पंसस सुनील ठाकुर, सेवानिवृत्त शिक्षक योगेंद्र प्रसाद, मृत्युंजय कुमार और विकास चंद्रवंशी सहित कई ग्रामीणों ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा केवल दिखावे के लिए मरम्मत कार्य किया गया है. सड़क की गुणवत्ता बेहद खराब है. इस संबंध में नगर पंचायत के सिटी मैनेजर नजीबुल्लाह अंसारी ने बताया कि सड़क मरम्मत के लिए एक लाख रुपये का इस्टीमेट बनाया गया था. मामले की जांच करायी जायेगी. कार्यपालक पदाधिकारी फैजुर रहमान अंसारी ने कहा कि बारिश के कारण सड़क फिर से खराब हो गयी है, जिसे पुनः मरम्मत करायी जायेगी. पूर्व पंसस सुनील ठाकुर ने कहा कि नगर पंचायत सड़क मरम्मत का काम इतना घटिया स्तर पर हुआ है कि दो दिन की बारिश में सड़क की स्थिति दयनीय हो गयी. विभाग इसकी मरम्मत कराये ताकि लोगों आवागमन में सुविधा हो सके. सेवानिवृत्त शिक्षक योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि मरम्मत कार्य में गुणवत्ता पर ध्यान न देकर सिर्फ कागजी खानापूर्ति की गयी है. सड़क खराब होने के कारण लोगो को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. सड़क को शीघ्र बनवाने की जरूरत है. विकास कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि सड़क बनने के बाद लोगों को राहत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उल्टे हालात पहले से भी बदतर हो गये हैं. आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. विभाग इसे ठीक कराये. ताकि इस समस्या से लोगों को छुटकारा मिल सके. धनेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर जिम्मेदार पदाधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. घटिया निर्माण कराये जाने के कारण ही सड़क जगह-जगह पर टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गया. सड़क बनाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी है और राशि की बंदरबांट कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel