मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के कचरवा डैम के समीप पत्नी को जला कर मारने के आरोप में 37 वर्षीय जनेश्वर कुमार गिरि को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार 24 मार्च को माधुरी कुमारी की आग से जलने के कारण मौत हो गयी थी. इसके बाद मृतका के भाई अक्षय कुमार गिरि ने जनेश्वर कुमार गिरि, रामचंद्र गिरि, संतोष गिरि व धनंजय गिरि पर शहर थाना में मामला दर्ज कराया था. अक्षय कुमार गिरि ने आरोप लगाया था कि उसकी बहन को जनेश्वर गिरि, उसके पिता व अन्य लोगों ने आग लगा कर हत्या कर दी है. आरोप लगाया था कि बहन की ससुराल वाले हमेशा दहेज की मांग किया करते थे. इसके पूर्व भी ससुराल वालों द्वारा कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी थी. घटना घटने के बाद पुलिस ने रामचंद्र गिरि, संतोष गिरि व धनंजय गिरि को गिरफ्तार कर लिया था. घटना के बाद से जनेश्वर गिरि फरार चल रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जनेश्वर गिरि शहर छोड़ कर भागने वाला है. इसके बाद शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने जनेश्वर गिरि को छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है