10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गीत संगीत के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा : मनोज

नवयुवक संघ निराला क्लब देवी मंडप बाबा चौक पोची के तत्वावधान में सोमवार को रात्रि में दुर्गा पूजा के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ

प्रतिनिधि, सतबरवा

नवयुवक संघ निराला क्लब देवी मंडप बाबा चौक पोची के तत्वावधान में सोमवार को रात्रि में दुर्गा पूजा के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका उदघाटन पलामू के पूर्व सांसद मनोज कुमार भुइयां ने किया. कार्यक्रम में बिहार के पटना से पहुंचे भोजपुरी गायक चंदन यादव के टीम के द्वारा एक से बढ़कर एक गीत नृत्य की प्रस्तुति की गयी. पूर्व सांसद श्री भुइयां ने कहा कि पोंची जैसे छोटे स्थान पर इतना बड़ा कार्यक्रम का आयोजन होना काफी सराहनीय कार्य है. आयोजक मंडली इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि चंदन यादव एक मशहूर कलाकार है.गीत संगीत के क्षेत्र में इनका नाम पूरे देश में चर्चित है.उन्होंने दर्शकों से अपील करते हुए कहा कि शांति पूर्वक गीत संगीत का आनंद लें, किसी प्रकार कोई ऐसा कार्य नहीं करें, जिससे क्षेत्र की बदनामी हो. उन्होंने कहा कि मानव जीवन को स्वस्थ रखने के लिए गीत संगीत भी जरूरी है, गीत संगीत के बिना जीवन अधूरा है. इस दौरान आयोजक टीम के सदस्य अजय सोनी, मुखिया गिरवर राम,बिनय सिंह, उप प्रमुख कामख्या नारायण यादव, विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा, पिंकू उपाध्याय, दिलीप उपाध्याय, आशीष सिन्हा ,दीपक चन्द्रवंशी, राजकुमार यादव अजीत सोनी श्याम बिहारी प्रसाद, राकेश भुइयां, नवीन उपाध्याय , शंकर सोनी समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel