23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांकी के करार में विहंगम योग का हवन यज्ञ व सत्संग संपन्न

शनिवार को प्रखंड के करार गांव में विहंगम योग संत समाज के द्वारा आध्यात्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया.

फोटो 7 डालपीएच 7 पांकी. शनिवार को प्रखंड के करार गांव में विहंगम योग संत समाज के द्वारा आध्यात्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इस दौरान एकल कुंडीय विश्व शांति वैदिक हवन यज्ञ हुआ. आश्रम से आये विद्यार्थी प्रदीप कुमार ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ संपन्न कराया. प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों से आये सदगुरुदेव के अनुयायियों ने मंत्रोच्चार के बीच हवन कुंड में आहूति प्रदान की. यजमान के रूप में ओंकारनाथ पाठक व उनकी पत्नी विभा देवी हवन अनुष्ठान में सक्रिय थी. सदगुरु के भक्त शिष्यों ने सुखमय जीवन की कामना की. हवन के बाद सत्संग गोष्ठी शुरू हुई. आश्रम के विद्यार्थी प्रदीप कुमार ने हवन यज्ञ की महता विहंगम योग के सिद्धांत पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि यज्ञ सनातन संस्कृति का सर्वश्रेष्ठ कर्म है. यज्ञ से शुभकामनाएं पूर्ण होती है. विहंगम योग की साधना से आध्यात्मिक जीवन का निर्माण होता है.सदगुरु शरणागत होकर साधन, सत्संग व सेवा करने से ही मानव जीवन का उदेश्य पूरा होगा. मौके पर सुदामा सिंह,अवधेश कुमार, संजय प्रजापति, कामेश्वर सिंह, नंदलाल सिंह, त्रिवेणी सिंह, कामख्या नारायण पाठक, सुंदरदेव प्रजापति, उमेश कुमार, राजेश वर्मा, रंजीत सिंह, कृष्णकांत पाठक, ओमप्रकाश पाठक, अभिनव पाठक, सुधीर सत्यार्थी,राकेश सिंह,भोला विश्वकर्मा, कृष्णा सोनी, प्रतिमा देवी, मीना देवी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel