प्रतिनिधि, नीलांबर-पीतांबरपुर
प्रखंड मुख्यालय स्थित बाबू दुम्मी गांव के कई दलित परिवार इन दिनों पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. इस समस्या की मुख्य वजह है चापाकल का बारिश के पानी में डूबना, जिससे पानी निकालना मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि सांसद कोटे से इस चापाकल को लगवाया गया था, लेकिन पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण चापाकल जलभराव में डूब गया है. ग्रामीण रूपन भुइयां, प्रदीप भुइयां, मनजीत भुइयां, दिनेश भुइयां समेत अन्य ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा पानी निकासी मार्ग को अवरुद्ध कर देने से स्थिति विकराल हो गयी है. चापाकल के आसपास जमा पानी पहले आहर में जाता था, लेकिन कुछ लोगों ने उसे मिट्टी से भर दिया, जिससे पानी निकलना बंद हो गया है. जल जमाव के कारण न केवल चापाकल बल्कि आसपास बने कच्चे मकान भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. ग्रामीणों ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए मुखिया रेखा देवी और अंचलाधिकारी से गुहार लगायी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. गांव के लोगों ने प्रशासन से शीघ्र इस समस्या के समाधान की मांग की है, ताकि उन्हें स्वच्छ पेयजल मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

